Israel Hamas War: इस वक्त दुनिया भर में हमास चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) के मारे जाने की खूब चर्चा है. दरअसल, इजरायल के विदेश मंत्री इसराइल काट्ज ने पुष्टि की है कि हमास प्रमुख याह्या सिनवार, जिसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करवाया था, मारा जा चुका है.अब हमास चीफ सिनवार के मारे जाने के बाद चर्चा तेज़ है कि अब हमास का अगला चीफ कौन होगा. खालिश मशाल, अल-हय्या, मूसा का नाम सामने आ रहा है.
#YahyaSinwar IsraelHamasWar #yahyasinwarnews #YahyaSinwar #IsraelHamasConflict #SinwarStrike
~ED.105~PR.250~HT.95~GR.121~